केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 को लागू करने की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए, शिक्षकों के लिए 14 नए कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम्स (CBPs) की शुरुआत की है। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य पढ़ाई को अधिक प्रभावी बनाने के साथ शिक्षकों के सतत व्यावसायिक विकास को मजबूत करना है। बोर्ड की इस पहल का मकसद टीचरों को पढ़ाने की आधुनिक सोच से रूबरू कराना है, जिससे छात्रों में बेहतर सीखने की समझ विकसित हो और उनका पूरे तौर पर विकास सुनिश्चित हो सके।