Get App

CBSE देगा टीचरों को नई शिक्षा नीति के तहत ट्रेनिंग, 14 प्रशिक्षण कार्यक्रम का बनेंगे हिस्सा

CBSE ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लागू करने की दिशा में एक अहम कदम उठाया है। बोर्ड ने शिक्षकों के लिए 14 नए कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम्स की शुरुआत की है। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य शिक्षकों के सतत व्यावसायिक विकास को सशक्त बनाना और शिक्षण को अधिक प्रभावी बनाना है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 24, 2025 पर 7:46 PM
CBSE देगा टीचरों को नई शिक्षा नीति के तहत ट्रेनिंग, 14 प्रशिक्षण कार्यक्रम का बनेंगे हिस्सा
पटना में हुई नेशनल टीचर कॉन्फ्रेंस में इन ट्रेनिंग मॉड्यूल को आधिकारिक रूप से जारी किया गया।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 को लागू करने की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए, शिक्षकों के लिए 14 नए कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम्स (CBPs) की शुरुआत की है। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य पढ़ाई को अधिक प्रभावी बनाने के साथ शिक्षकों के सतत व्यावसायिक विकास को मजबूत करना है। बोर्ड की इस पहल का मकसद टीचरों को पढ़ाने की आधुनिक सोच से रूबरू कराना है, जिससे छात्रों में बेहतर सीखने की समझ विकसित हो और उनका पूरे तौर पर विकास सुनिश्चित हो सके।

पटना में हुई नेशनल टीचर कॉन्फ्रेंस में इन ट्रेनिंग मॉड्यूल को आधिकारिक रूप से जारी किया गया। यह टीचर ट्रेनिंग और उनके क्षमता विकास में नया अध्याय जोड़ेगा। इन्हें इस तरह तैयार किया गया है कि शिक्षक विषयों की गहरी समझ विकसित कर सकें। इसके साथ ही, वो क्लास में पढ़ाई को सरल और आकर्षक बना सकें। इसमें शिक्षकों को व्यावहारिक रणनीतियां, नवाचारपूर्ण उपकरण और संरचित सेशन प्लान उपलब्ध कराए जाएंगे।

सीबीएसई ने अपने सभी संबद्ध स्कूलों को अपने टीचरों को इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जानकारी देने का निर्देश दिया है। यह कार्यक्रम बोर्ड के सेंटर फॉर एक्सिलेंस (CSE) के तहत आने वाले ‘प्रशिक्षण त्रिवेणी’ पहल के माध्यम से आयोजित किया जाएगा, जिसकी शुरुआत अक्टूबर से होगी। प्रत्येक सीबीपी को जानकारी बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है।

इसके अंतर्गत होने वाले प्रमुख कार्यक्रम

  • हिंदी भाषा (कक्षा 10) : राष्ट्रीय शैक्षिक लक्ष्यों के अनुरूप प्रभावी शिक्षण रणनीतियां।
  • सब समाचार

    + और भी पढ़ें