Get App

CBSE Scholarship 2025: बेटी है इकलौती संतान तो उनकी पढ़ाई का खर्च उठाएगा सीबीएसई, जानें कैसे और कितनी मिलेगी स्कॉलरशिप?

CBSE Scholarship 2025: बोर्ड ने लड़कियों की पढ़ाई को प्रोत्साहित करने के लिए 10वीं और 12वीं कक्षा की छात्राओं के लिए स्कॉलरशिप देने की घोषणा की है। इसके लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन शुरू हो चुके हैं। इस योजना का हिस्सा बनने के लिए 23 अक्टूबर तक अप्लाई कर सकते हैं।

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 26, 2025 पर 5:12 PM
CBSE Scholarship 2025: बेटी है इकलौती संतान तो उनकी पढ़ाई का खर्च उठाएगा सीबीएसई, जानें कैसे और कितनी मिलेगी स्कॉलरशिप?
इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 23 अक्टूबर, 2025 है।

CBSE Scholarship 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं से 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली लड़कियों को प्रोत्साहित करने लिए स्कॉलरशिप योजना पेश की है। इसके तहत उन 10वीं और 12वीं कक्षा में पढ़ रही उन लड़कियों को स्कॉलरशिप दी जाएगी, जो अपने माता-पिता की अकेली संतान हैं और पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। ये स्कॉलरशिप शिक्षा और लैंगिक समानता को बढ़ावा देने की सीबीएसई की प्रतिबद्धता के अनुरूप एक महत्वपूर्ण पहल है। बोर्ड यह सुनिश्चित करना चाहता है कि मेधावी लड़कियों की पढ़ाई में आर्थिक तंगी बाधा न बने। अधूरे या असत्यापित आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

इस स्कॉलरशिप के लिए अभी पंजीकरण चल रहे हैं और आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 23 अक्टूबर, 2025 है। इच्छुक और योग्य छात्र सीबीएसई की वेबसाइट cbse.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। इन आवेदन के वेरिफिकेशनल की जिम्मेदारी स्कूलों की है। छात्राओं के माता-पिता को सत्यापित शुल्क पर्ची के साथ नोटरीकृत स्टाम्प पेपर पर आय की स्व-घोषणा भी अपलोड करनी होगी।

योजना का फायदा

सीबीएसई का मानना है कि इस स्कॉलरशिप से छात्राओं की पढ़ाई के खर्च में राहत होगी और उनके बीच में पढ़ाई छोड़ने की दर को भी कम करने में भी मदद मिलेगी। यह योजना विशेष रूप से सिंगल चाइल्ड वाले परिवारों के लिए फायदेमंद है। इससे उनका वित्तीय बोझ भी कम होगा।

इस छात्रवृत्ति के तहत दो साल तक हर महीने 1,000 रुपये दिए जाते हैं। अगर स्टूडेंट 11वीं कक्षा में 70% या उससे अधिक अंक प्राप्त करता है और 12वीं कक्षा में जाता है, तो इसका रिन्यूवल हो सकता है।

पात्रता एवं शर्तें

इस योजना के तहत सिर्फ वही छात्राएं आवेदन कर सकती हैं, जो अपने माता-पिता की इकलौती संतान हैं। सीबीएसई कक्षा 10 की परीक्षा में उन्होंने कम से कम 70% अंक प्राप्त किए हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें