केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं 2026 का आधिकारिक डेटशीट जारी कर दिया है। इस साल दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं 17 फरवरी 2026 से शुरू होकर कक्षा 10 की परीक्षा 9 मार्च और कक्षा 12 की परीक्षा 9 अप्रैल 2026 को समाप्त होंगी। सभी पेपरों की परीक्षा सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित की जाएंगी, कुछ विषयों की परीक्षा 10:30 बजे से 12:30 बजे तक होगी।
