दिल्ली पुलिस में सब-इंस्पेक्टर बनने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए बड़ी खुशखबरी है। स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs) में सब-इंस्पेक्टर के पदों के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती में कुल 3073 वैकेंसी उपलब्ध हैं, जिसमें 2861 पद CAPFs के लिए और 212 पद दिल्ली पुलिस के लिए निर्धारित हैं। आवेदन प्रक्रिया 26 सितंबर 2025 से शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार इसे 16 अक्टूबर 2025 तक ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। इस भर्ती का अवसर उन सभी ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए है, जो देश की सेवा करना चाहते हैं और पुलिस या सशस्त्र बलों में करियर बनाना चाहते हैं।