Get App

ESIC Recruitment 2025: स्पेशलिस्ट, पीजीएमओ, और सीनियर रेजिडेंट के पदों पर भर्ती के लिए 30 सितंबर को होगा वॉक इन इंटरव्यू

ESIC Recruitment 2025: स्पेशलिस्ट, पीजीएमओ और सीनियर रेजिडेंट के 13 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है। खास बात ये है कि इन पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा जैसी प्रक्रिया के बजाय सीधे वॉक इन इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा।

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 27, 2025 पर 6:03 PM
ESIC Recruitment 2025: स्पेशलिस्ट, पीजीएमओ, और सीनियर रेजिडेंट के पदों पर भर्ती के लिए 30 सितंबर को होगा वॉक इन इंटरव्यू
इन पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा जैसी प्रक्रिया के बजाय सीधे वॉक इन इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा।

ESIC Recruitment 2025: कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) में चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञों के लिए खाली पदों की घोषणा की है। निगम में स्पेशलिस्ट, पीजीएमओ और सीनियर रेजिडेंट के 13 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट esic.gov.in पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है। खास बात ये है कि इन पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा जैसी प्रक्रिया के बजाय सीधे वॉक इन इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा। इन पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 30 सितंबर को वॉक इन इंटरव्यू में हिस्सा ले सकते हैं। इंटरव्यू का समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक होगा।

शैक्षिक योग्यता

इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीबीएस या इसके समकक्ष डिग्री होना जरूरी है। इसके अलावा जूनियर स्पेशलिस्ट के लिए कम से कम 3 साल का अनुभव और सीनियर स्पेशलिस्ट के लिए 5 साल का अनुभव अनिवार्य है। इसके अलावा जूनियर स्पेशलिस्ट के लिए कम से कम 3 साल का अनुभव और सीनियर स्पेशलिस्ट के लिए 5 साल का अनुभव अनिवार्य है।

उम्र सीमा

इस पदों पर भर्ती के लिए उम्र सीमा अलग-अलग तय की गई है। स्पेशलिस्ट के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 69 वर्ष से कम होनी चाहिए, जबकि पीजीएमओ के लिए अधिकतम आयु 37 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।

एक लाख रुपये तक मिलेगा वेतन

ईएसआईसी में ऊपर बताए पदों पर चुने गए उम्मीदवारों को एक लाख रुपये तक वेतन मिलेगा। जूनियर स्पेशलिस्ट पद पर चयनित उम्मीदवार को हर महीने लगभग 1,06,000 रुपये का वेतन मिलेगा। वहीं, पीजीएमओ को करीब 85,000 रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें