Get App

GST 2.0: 'जीएसटी सुधारों से हर वर्ग को सीधे लाभ होगा'; जनता के नाम PM मोदी का खुला पत्र, पढ़ें- बड़ी बातें

GST 2.0: प्रधानमंत्री मोदी ने जनता के नाम लिखे खुले पत्र में कहा कि जीएसटी सुधारों से बचत बढ़ेगी और समाज के हर वर्ग को सीधे लाभ होगा। पीएम मोदी ने कहा कि 'विकसित भारत' के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आत्मनिर्भरता के मार्ग पर चलना जरूरी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि नए जीएसटी सुधार हमें आगे ले जाएंगे

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Sep 22, 2025 पर 5:44 PM
GST 2.0: 'जीएसटी सुधारों से हर वर्ग को सीधे लाभ होगा'; जनता के नाम PM मोदी का खुला पत्र, पढ़ें- बड़ी बातें
GST 2.0: पीएम मोदी ने कहा कि जीएसटी सुधारों से बचत बढ़ेगी, समाज के हर वर्ग को सीधे लाभ होगा

GST 2.0: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (22 सितंबर) को माल एवं सेवा कर (GST) की दरें कम होने पर कहा कि 'जीएसटी बचत उत्सव (GST Bachat Utsav)' से हर घर में त्योहारों जैसी रौनक आई है। प्रधानमंत्री मोदी ने जनता के नाम लिखे खुले पत्र में कहा कि जीएसटी सुधारों से बचत बढ़ेगी और समाज के हर वर्ग को सीधे लाभ होगा। पीएम मोदी ने कहा कि 'विकसित भारत' के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आत्मनिर्भरता के मार्ग पर चलना जरूरी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि नए जीएसटी सुधार हमें आगे ले जाएंगे। साथ ही सिस्टम को सरल बनाएंगे। दरें कम करेंगे और लोगों की बचत बढ़ेगी।

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X लेटर को शेयर करते हुए लिखा, "आइए, ‘GST बचत उत्सव’ के साथ त्योहारों के इस मौसम को नई उमंग और नए जोश से भर दें! GST की नई दरों का मतलब है- हर घर के लिए अधिक से अधिक बचत, साथ ही व्यापार और कारोबार के लिए बड़ी राहत।"

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जीएसटी सुधारों से विकास और निवेश को बढ़ावा मिलेगा। इससे हर राज्य और क्षेत्र की प्रगति में तेजी आएगी। उन्होंने कहा कि अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधारों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करानी शुरू कर दी है। इससे देश भर में 'जीएसटी बचत उत्सव' की शुरुआत हो गई है।

इससे पहले पीएम मोदी ने सोमवार को अरुणाचल प्रदेश की अपनी यात्रा के दौरान व्यापारियों और दुकानदारों से बातचीत की। सत्तारूढ़ गठबंधन के अन्य सदस्यों ने भी ऐसा ही किया। सरकार को उम्मीद है कि रोजमर्रा के इस्तेमाल से लेकर कारों और टीवी तक, कई तरह की वस्तुओं की कीमतों में गिरावट से माहौल में सकारात्मक बदलाव आएगा और ऐसे समय में अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें