GST 2.0: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (22 सितंबर) को माल एवं सेवा कर (GST) की दरें कम होने पर कहा कि 'जीएसटी बचत उत्सव (GST Bachat Utsav)' से हर घर में त्योहारों जैसी रौनक आई है। प्रधानमंत्री मोदी ने जनता के नाम लिखे खुले पत्र में कहा कि जीएसटी सुधारों से बचत बढ़ेगी और समाज के हर वर्ग को सीधे लाभ होगा। पीएम मोदी ने कहा कि 'विकसित भारत' के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आत्मनिर्भरता के मार्ग पर चलना जरूरी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि नए जीएसटी सुधार हमें आगे ले जाएंगे। साथ ही सिस्टम को सरल बनाएंगे। दरें कम करेंगे और लोगों की बचत बढ़ेगी।