INDIA vs Pakistan : एशिया कप 2025 के सुपर-4 के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। वहीं टॉस के वक्त एक बार फिर टीम इंडिया के कप्तान सूर्य कुमार यादव ने पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाया है। बता दें कि बीते रविवार को हुए मैच में भी भारतीय कप्तान ने हाथ नहीं मिलाया था, जिसके बाद पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट ने काफी ड्रामा किया था। वहीं आज के मैच में फिर कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अपने पुराने फैसले पर ही कायम रहे हैं।
पाकिस्तान की एक ना चली
भारत और पाकिस्तान के बीच हुए पिछले मैच में भी टॉस के समय दोनों कप्तान सूर्यकुमार यादव और सलमान आगा न तो हाथ मिलाते नजर आए और न ही टीम शीट का आदान-प्रदान किया। मैच खत्म होने के बाद भी दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच कोई दोस्ताना माहौल नहीं दिखा। भारतीय टीम ने शानदार जीत दर्ज करने के बाद अपने ड्रेसिंग रूम के दरवाजे बंद कर लिए। इसी मुद्दे पर पाकिस्तान ने मैच रेफरी एंड्रयू पाइक्रॉफ्ट को हटाने की अपील की, लेकिन उसकी एक ना चली।
वहीं पिछले मुकाबले के बाद कप्तान सूर्य कुमार यादव ने पाकिस्तान के खिलाफ जीत को पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों और सुरक्षाबलों को समर्पित किया था। इसके साथ-साथ उन्होंने कहा था कि जब भी हमें उन्हें मुस्कुराने का मौका मिलेगा हम उन्हें जमीनी स्तर पर और ज्यादा वजह देंगे।’ रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीसीबी ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में सूर्या की ओर से दिए गए बयान की भी शिकायत की थी।
मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन
सईम अयूब, साहिबजादा फरहान, फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।