रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 20 सितंबर को साफ किया कि मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन कॉरिडोर (508 किलोमीटर) पर वंदे भारत ट्रेनें नहीं चलेंगी। ठाणे में मीडिया से बात करते हुए, जहां बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट की 21 किलोमीटर लंबी टनल का एक अहम हिस्सा पूरा होने का जश्न मनाया गया, मंत्री ने कहा कि वंदे भारत और बुलेट ट्रेन- दोनों की तकनीक बिल्कुल अलग है। वैष्णव ने कहा, “बुलेट ट्रेन और वंदे भारत ट्रेनें अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर चलती हैं।” इससे मीडिया में चल रही उन खबरों पर विराम लग गया, जिनमें कहा जा रहा था कि वंदे भारत का हाई-स्पीड वर्जन मुंबई-अहमदाबाद रूट पर दौड़ सकता है।