शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर जौ बोना एक पुरानी और खास परंपरा है, जिसे श्रद्धालु बड़े श्रद्धा और विश्वास के साथ निभाते हैं। माना जाता है कि अगर नवरात्रि की पूजा के दौरान बोया गया जौ अच्छे से अंकुरित होकर हरा-भरा हो तो इससे परिवार में सुख-समृद्धि और देवी मां की विशेष कृपा बनी रहती है। आज यानी 22 सितंबर से नवरात्रि शुरू हो रही है और भक्त लोग कलश स्थापना के साथ-साथ जौ बोने की तैयारी में जुटे हैं।