नवरात्रि 2025 का त्योहार इस साल 22 सितंबर से 2 अक्टूबर तक मनाया जाएगा। ये दस दिन मां दुर्गा की आराधना और व्रत रखने का समय होते हैं, जिसमें भक्त फलाहारी भोजन करते हैं। व्रत के दौरान सही और पौष्टिक भोजन का चुनाव बेहद जरूरी होता है, क्योंकि दिनभर ऊर्जा बनी रहे और कमजोरी न महसूस हो। ऐसे में कुट्टू के आटे से बने व्यंजन एकदम सही विकल्प साबित होते हैं। कुट्टू का आटा हल्का, पचने में आसान और स्वास्थ्यवर्धक होता है। नवरात्रि के दौरान आप इसे पूरी, पराठा, चीला, डोसा या पकौड़ी के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं।