Get App

Home Decor: इस दिवाली घर को बनाएं और भी स्टाइलिश...जानिए कैसे करें बजट में ही घर की सजावट वो भी ट्रेंडी होम डेकोर आइटम्स के साथ

Home Decor Ideas: दिवाली पर हर कोई अपने घर को नया लुक देना चाहता है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि आपको अपनी जेब ढीली करनी पड़े। ऐसे में आइए जानते हैं ट्रेंडी और बजट फ्रेंडली डेकोर आइटम्स जिन्हें अपनाकर आप अपने घर की खूबसूरती में चार चांद लगा सकते हैं।

Edited By: Shradha Tulsyan
अपडेटेड Sep 25, 2025 पर 14:49
Home Decor: इस दिवाली घर को बनाएं और भी स्टाइलिश...जानिए कैसे करें बजट में ही घर की सजावट वो भी ट्रेंडी होम डेकोर आइटम्स के साथ

मेटल ट्री डिजाइन दिया/कैंडल होल्डर
कॉर्नर टेबल या मांडण पर नया स्टाइल लाना है तो मेटल का ट्री डिजाइन दिया होल्डर करें ट्राई। इसमें छोटी पत्तियां और फिक्स्ड स्टैंड है, जिससे दीया या कैंडल रखना बहुत आसान है। यह दिखने में सोबर और काफी एलिगेंट लगता है।

सेरामिक फ्लावर वास
अगर इंडोर प्लांट्स या फूलों की सजावट पसंद है तो सेरामिक वास बिल्कुल परफेक्ट रहेगा। अपने पुराने फ्लावर पॉट्स को बदल कर ये ट्रेंडी वास सेंटर टेबल या विंडो सिल पर रखें और रंग-बिरंगे फूलों से ताजगी का अहसास करें।

यूनिक मिरर डेकोर
आजकल मिरर डेकोरेशन में कट-दाने और फ्लावर बेल पैटर्न वाले डिजाइन हाई ट्रेंड में हैं। खास तौर पर ब्लू कलर के पेंट के साथ यह मिरर वॉल पर लगाते ही घर को काफी एस्थेटिक अपील देता है और फेस्टिव मूड बनाता है।

वॉल पेंटिंग
कला की खूबसूरती को घर की दीवारों पर सजाने का मौका दिवाली से बेहतर कोई नहीं। लिविंग रूम से लेकर बेडरूम तक किसी भी दीवार के लिए यह पेंटिंग स्टाइल आइडियल है और घर को ट्रेडिशनल टच देती है।

मेटल राजस्थानी कपल म्यूजिकल शोपीस
लिविंग रूम या डाइनिंग स्पेस को एट्रैक्टिव बनाना हो तो मेटल से बनी राजस्थानी कपल की म्यूजिकल शोपीस जरूर ट्राई करें। इसमें म्यूजिक फीचर भी है जो दिवाली पार्टी के माहौल को लाइवल बना देता है।

आर्ट वॉल हैंगिंग
इंस्पिरेशनल कोट्स या ‘बिलीव’ जैसे पॉजिटिव वर्ड आर्ट वॉल हैंगिंग से न सिर्फ सजावट में क्रिएटिविटी आती है, बल्कि घर में पॉजिटिव वाइब्स का एहसास भी बना रहता है। इसे मुख्य प्रवेश या ड्राइंग रूम दीवार पर लगाएं।

पेपर क्विलिंग टेबल डेकोर
इनोवेटिव टच के लिए पेपर क्विलिंग से बने टेबल डेकोर आइटम्स रखें। हल्के रंग व मॉडर्न पैटर्न से बनाए गए ये डेकोर पीस एकदम यूनीक दिखते हैं और किसी भी टेबल स्पेस को तुरंत खूबसूरत बना देता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें