Carysil Share Price: अमेरिका के नए टैरिफ ऐलानों से होम फर्निशिंग प्रोडक्ट बनाने और एक्सपोर्ट करने वाली कंपनी कैरीसिल लिमिटेड (Carysil Ltd) को भी तगड़ा झटका लगा है। कंपनी के शेयर आज 26 सितंबर को कारोबार के दौरान 8 प्रतिशत तक लुढ़क गए। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दवाओं के इंपोर्ट पर 100% टैरिफ लगाने के साथ-साथ किचन कैबिनेट्स और बाथरूम वैनिटी पर भी 50% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। इसके अलावा उन्होंने अपहोल्स्टर्ड फर्नीचर पर 30% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। ये टैरिफ 1 अक्टूबर से लागू हो जाएंगे।