Prestige Estates Projects Share Price: प्रेस्टिज एस्टेट्स को शेयरों को आज दो वजहों से तगड़ा सपोर्ट मिला। एक तो केंद्रीय बैंक RBI ने रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट्स की कटौती की है तो दूसरी बड़ी वजह घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल का बुलिश रुझान है। मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक इसके शेयर मौजूदा लेवल से 35% से भी अधिक ऊपर जा सकता है। प्रेस्टिज एस्टेट्स के शेयर इन दो सपोर्ट पर रॉकेट बन गए और 2% से अधिक उछल पड़े। आज बीएसई पर यह 2.18% की बढ़त के साथ ₹1693.25 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 2.47% के उछाल के साथ ₹1698.15 पर पहुंच गया था। आगे की बात करें तो मोतीलाल ओसवाल ने इसे फिर से खरीदारी की रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस ₹2,295 पर फिक्स किया है।
