MF Investment: इन दिनों पराग पारेख फंड सुर्खियों में बना हुआ है। दरअसल फंड हाउस अगले साल लार्ज कैप फंड लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। AMC का फ्लेक्सी कैप फंड पहले से सुपरहिट है। ऐसे में सवाल उठे रहे हैं कि फ्लेक्सी कैप के होते हुए लार्जकैप फंड लाने की क्या जरूरत है। इसके साथ ही पराग पारेख फंड को सेबी से गिफ्ट सिटी में 2 नए पैसिव फंड लॉन्च करने की मंजूरी मिल गई है। इसके साथ ही SEBI से RIETS को बड़ी राहत मिली है। ऐसे में RIETS में निवेश कितना दमदार है, आज हम इन्हीं मुद्दों पर फोकस करेंगे। पहले बात करते हैं PPFAS के लार्ज कैप फंड की जिस पर बात करने के लिए हमारे साथ हैं PPFAS Mutual Fund के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट और फंड मैनेजर इक्विटी, राज मेहता।
