Putin India Visit News Updates: राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शुक्रवार (5 दिसंबर) को कहा कि रूस भारत को लगातार एनर्जी सप्लाई देता रहेगा। नई दिल्ली में 23वें भारत-रूस सालाना समिट के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए पुतिन ने कहा कि रूस भारत की तेजी से बढ़ती एनर्जी डिमांड को पूरा करने के लिए कमिटेड है। उन्होंने कहा कि भारत की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था के लिए हम बिना रोक-टोक के तेल सप्लाई करते रहेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे देश धीरे-धीरे नेशनल करेंसी में आपसी सेटलमेंट की ओर बढ़ रहे हैं।
