Shriram Pistons Shares: श्रीराम पिस्टन्स एंड रिंग्स लिमिटेड (SPRL) के शेयरों में आज 5 दिसंबर को शानदार तेजी देखने को मिली। बाजार खुलते ही कंपनी के शेयर 9% तक उछल गए। यह तेजी इस खबर के बाद आई कि कंपनी ने 1,670 करोड़ रुपये में तीन कंपनियों को खरीदने का ऐलान किया है।
