Get App

Shriram Pistons Shares: श्रीराम पिस्टन्स के शेयर 9% उछले, कंपनी ने ₹1,670 करोड़ में तीन कंपनियां खरीदीं

Shriram Pistons Shares: श्रीराम पिस्टन्स एंड रिंग्स लिमिटेड (SPRL) के शेयरों में आज 5 दिसंबर को शानदार तेजी देखने को मिली। बाजार खुलते ही कंपनी के शेयर 9% तक उछल गए। यह तेजी इस खबर के बाद आई कि कंपनी ने 1,670 करोड़ रुपये में तीन कंपनियों को खरीदने का ऐलान किया है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Dec 05, 2025 पर 2:03 PM
Shriram Pistons Shares: श्रीराम पिस्टन्स के शेयर 9% उछले, कंपनी ने ₹1,670 करोड़ में तीन कंपनियां खरीदीं
Shriram Pistons Shares: श्रीराम पिस्टन्स ने बताा कि यह ट्रांजैक्शन 2 जनवरी 2026 तक पूरा होने की उम्मीद है

Shriram Pistons Shares: श्रीराम पिस्टन्स एंड रिंग्स लिमिटेड (SPRL) के शेयरों में आज 5 दिसंबर को शानदार तेजी देखने को मिली। बाजार खुलते ही कंपनी के शेयर 9% तक उछल गए। यह तेजी इस खबर के बाद आई कि कंपनी ने 1,670 करोड़ रुपये में तीन कंपनियों को खरीदने का ऐलान किया है।

श्रीराम पिस्टन्स ने ग्रुपो एंटोलिन इराउसा S.A.U. और ग्रुपो एंटोलिन इंजीनिएरिया S.A.U. के साथ एक शेयर परचेज समझौता किया। इसके तहत कंपनी एंटोलिन लाइटिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, ग्रुपो एंटोलिन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और ग्रुपो एंटोलिन चाकन प्राइवेट लिमिटेड के सभी बकाया शेयर सीधे और इनडायरेक्ट तरीके से खरीदे जाएंगे।

श्रीराम पिस्टन्स इन तीनों कंपनियों की 100% हिस्सेदारी को 15.9 करोड़ डॉलर या लगभग 1,670 करोड़ रुपये की कुल एंटरप्राइज वैल्यू पर खरीदेगी। यह ट्रांजैक्शन 2 जनवरी 2026 तक पूरा होने की उम्मीद है।

कौन-सी कंपनियां खरीदी जा रही हैं?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें