GK Energy Share Listing: सोलर एनर्जी सेक्टर की कंपनी जीके एनर्जी की आज 26 सितंबर को शेयर बाजार में लिस्टिंग निवेशकों को खुश करने वाली रही। शेयर BSE पर करीब 8 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 165 रुपये और NSE पर लगभग 12 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 171 रुपये पर लिस्ट हुआ। IPO प्राइस 153 रुपये था।
