Get App

Pharma stocks: फार्मा कंपनियों के शेयर 4% तक टूटे, ट्रंप ने ब्रांडेड दवाओं पर 100% टैरिफ का किया ऐलान

Pharma Stocks Fall: ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा, "1 अक्टूबर 2025 से, हम किसी भी ब्रांडेड या पेटेंटेड दवा पर 100% टैरिफ लगाएंगे। यह टैरिफ तब तक लागू रहेगा, जब तक वह कंपनी अमेरिका में अपना मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाना शुरू नहीं करती है। जिन कंपनियों ने प्लांट बनाना शुरू कर दिया है, उन पर यह नियम लागू नहीं होगा।"

Vikrant singhअपडेटेड Sep 26, 2025 पर 10:53 AM
Pharma stocks: फार्मा कंपनियों के शेयर 4% तक टूटे, ट्रंप ने ब्रांडेड दवाओं पर 100% टैरिफ का किया ऐलान
Pharma Stocks Fall: सुबह 9:22 बजे तक, निफ्टी फार्मा इंडेक्स 2.3% तक टूट गया

Pharma Stocks Fall: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नए टैरिफ ऐलानों के बाद आज 26 सितंबर को भारतीय फार्मा कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली। ट्रंप ने ब्रांडेड और पेटेंटेड दवाओं के इंपोर्ट पर 100% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। यह टैरिफ 1 अक्टूबर 2025 से लागू होगा।

ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा, "1 अक्टूबर 2025 से, हम किसी भी ब्रांडेड या पेटेंटेड दवा पर 100% टैरिफ लगाएंगे। यह टैरिफ तब तक लागू रहेगा, जब तक वह कंपनी अमेरिका में अपना मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाना शुरू नहीं करती है। जिन कंपनियों ने प्लांट बनाना शुरू कर दिया है, उन पर यह नियम लागू नहीं होगा।"

ट्रंप के इस ऐलान से भारतीय फार्मा कंपनियों को तगड़ा झटका लगा। सुबह 9:22 बजे तक, निफ्टी फार्मा इंडेक्स 2.3% टूट गया और इसके सभी शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। नैटको फार्मा, ग्लैंड फार्मा और सन फार्मा के शेयरों में 4% तक की गिरावट देखने को मिली।

जेनेरिक दवाओं को छूट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें