Rupee Vs Dollar: कमजोर डॉलर और भारत-अमेरिका व्यापार समझौते की सफलता की उम्मीद के बीच शुक्रवार (26 सितंबर) को शुरुआती कारोबार में रुपया अपने ऑल टाइम लो से उबरकर 6 पैसे बढ़कर 88.70 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। हालांकि, विदेशी मुद्रा व्यापारियों के अनुसार एफआईआई निकासी तथा अंतरराष्ट्रीय कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण स्थानीय मुद्रा की बढ़त सीमित रही।