भारत सरकार ने चांदी की कुछ ज्वैलरी के इंपोर्ट पर रोक लगा दी है। यह रोक अगले साल 31 मार्च तक जारी रहेगी। इस कदम का उद्देश्य थाइलैंड जैसे कई आसियान (ASEAN या एसोसिएशन ऑफ साउथईस्ट एशियन नेशंस) से गैर-जड़ाऊ ज्वैलरी के नाम पर इंपोर्ट हो रही चांदी पर अंकुश लगाना है। भारत का ASEAN के साथ एक मुक्त व्यापार समझौता (फ्री ट्रेड एग्रीमेंट) है।