एशिया कप 2025 का फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच 28 सितंबर को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच होने वाला ये मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं इस मैच से पहले दोनों टीमों के कप्तानों का आधिकारिक फोटोशूट होना था, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम इंडिया ने इसमें शामिल होने से साफ तौर पर इनकार कर दिया है। आज जब पाकिस्तान के कप्तान सूर्यकुमार यादव के प्री-फाइनल फोटोशूट में न शामिल होने पर सवाल पूछा गया तो पाकिस्तान कप्तान सलमान अली आगा ने काफी सोच समझ कर जवाब दिया।