Get App

IND vs PAK Final: फाइनल से पहले पाकिस्तान की बेइज्जती, सलमान अली आगा के साथ फोटो शूट नहीं करवाएंगे सूर्या!

IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का फाइनल 28 सितंबर को खेला जाएगा। वहीं इस मैच से पहले दोनों टीमों के कप्तानों के फोटोशूट होना था। रिपोट्स के मुताबिक, भारतीय टीम इसमें शामिल होने से इनकार कर दिया। वहीं कप्तान सूर्यकुमार यादव के प्री-फाइनल फोटोशूट में न शामिल होने पाकिस्तान कप्तान सलमान अली आगा ने अपना रिएक्शन दिया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 27, 2025 पर 11:47 PM
IND vs PAK Final: फाइनल से पहले पाकिस्तान की बेइज्जती, सलमान अली आगा के साथ फोटो शूट नहीं करवाएंगे सूर्या!
IND vs PAK: आगा ने कहा कि भारतीय टीम अपनी इच्छा से निर्णय ले सकती है

एशिया कप 2025 का फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच 28 सितंबर को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच होने वाला ये मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं इस मैच से पहले दोनों टीमों के कप्तानों का आधिकारिक फोटोशूट होना था, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम इंडिया ने इसमें शामिल होने से साफ तौर पर इनकार कर दिया है। आज जब पाकिस्तान के कप्तान सूर्यकुमार यादव के प्री-फाइनल फोटोशूट में न शामिल होने पर सवाल पूछा गया तो पाकिस्तान कप्तान सलमान अली आगा ने काफी सोच समझ कर जवाब दिया।

रविवार को होने वाले मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में आगा ने कहा कि भारतीय टीम अपनी इच्छा से निर्णय ले सकती है। उन्होंने कहा, "वे जैसा चाहें वैसा कर सकते हैं। हम तो केवल प्रोटोकॉल का पालन करेंगे। अगर वे आना चाहें तो अच्छा है, और अगर न आएं तो वह भी उनका ही फैसला होगा।"

पाकिस्तानी कप्तान ने क्या कहा

सलमान ने मैच पर पर कहा, "हम उन चीजों पर ध्यान नहीं देते जिन्हें हम नियंत्रित नहीं कर सकते। मीडिया की बातें और बाहरी शोर हमारे लिए मायने नहीं रखते। हमारा असली फोकस एशिया कप पर है। हम यहां अच्छा क्रिकेट खेलने आए हैं और कल हमारा लक्ष्य फाइनल जीतना होगा।" वहीं पाकिस्तानी कप्तान ने अपनी टीम ने कहा, "मैं अपनी स्टैजी का खुलासा नहीं करूंगा, क्योंकि यह हमेशा हालात पर निर्भर करती है। पहले मैच में पिच टर्न ले रही थी, इसलिए हमने स्पिन से शुरुआत की। बाद में पिच में बदलाव नहीं हुआ तो हमने तेज गेंदबाजी का सहारा लिया। क्रिकेट में हर बार हालात के अनुसार ही फैसले लेने पड़ते हैं।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें