Credit Cards

IND vs PAK Final: पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम में होगा बदलाव? इस खिलाड़ी की फिटनेस ने बढ़ाई टेंशन

IND vs PAK Final: एशिया कप 2025 का फाइनल 28 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले इस फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम में एक बदलाव हो सकता है। आइए जानते हैं कैसी होगी भारत की प्लेइंग 11

अपडेटेड Sep 27, 2025 पर 7:59 PM
Story continues below Advertisement
पाकिस्तान के खिलाफ कैसी होगी भारत की प्लेइंग 11

IND vs PAK Probable Playing 11: एशिया कप 2025 का फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला 28 सितंबर को रात 8.00 बजे से खेला जाएगा। एशिया कप 2025 में दो बार भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना हो चुका है। दोनों बार भारत ने जीत दर्ज की है। भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। पहलगाम में हुए आंतकी हमले के बाद से दोनों देशों के बीच राजनीतिक और कूटनीतिक तनाव जारी है। वहीं दोनों टीमों के बीच होने वाले मुकाबले के पहले जानें कैसी होगी भारत की प्लेइंग 11

पिछले पांच महीनों से राजनीतिक और कूटनीतिक तनाव की वजह से खिलाड़ियों ने आपस में हाथ न मिलाने का निर्णय लिया है। वहीं, दोनों टीमों के तीन खिलाड़ियों पर उनके बोर्ड की शिकायत के बाद आईसीसी कार्रवाई भी कर चुका है। इसमें सूर्यकुमार यादव, हारिस रऊफ और साहिजबादा फरहान शामिल है।

इन खिलाड़ियों की होगी वापसी


एशिया कप में भारत बिना कोई मैच गंवाए सीधे फाइनल तक पहुंचा है। टीम ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को दो मुकाबलों के लिए आराम दिया था। पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले फाइनल मुकाबले में बुमराह टीम में वापसी करेंगे। रिंकू सिंह और जितेश शर्मा पूरे टूर्नामेंट में अब तक मैदान पर नहीं उतरे हैं और फाइनल में भी उनके खेलने की संभावना कम ही है। वहीं, श्रीलंका के खिलाफ खेले अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को भी इस मैच में बेंच पर बैठना पड़ सकता है। भारतीय टीम खिताबी मुकाबले के लिए शिवम दुबे भी टीम में वापसी करेंगे, शिवम ने बल्ले से कम लेकिन गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन किया है।

हार्दिक की फिटनेस पर सवाल

फाइनल से पहले टीम इंडिया के लिए हार्दिक पांड्या की फिटनेस अहम मुद्दा बनी हुई है। श्रीलंका के खिलाफ मैच में उन्हें ऐंठन की परेशानी हुई थी, जिसके कारण वह पूरी दूसरी पारी में मैदान पर उतरने के बजाय बेंच पर बैठे रहे। भारत के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने बताया कि हार्दिक पांड्या की फिटनेस की जांच 27 सितंबर को की जाएगी और फिलहाल उनकी उपलब्धता पर कुछ तय नहीं है। अगर वह फाइनल के लिए फिट नहीं होते, तो उनकी जगह अर्शदीप सिंह को टीम में शामिल किया जा सकता है। हालांकि, पांड्या की गैरमौजूदगी भारतीय बल्लेबाजी के लिए बड़ा नुकसान साबित हो सकती है।

भारत की संभावित प्लेइंग 11: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती

IND vs PAK Live Streaming: एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान से भिड़ेगी टीम इंडिया, यहां पर फ्री में देखें मुकाबला

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।