Commodity Market:इंटरनेशनल मार्केट में दालों की कीमतों में रिकॉर्ड गिरावट देखने को मिल रही है। कनाडा, ऑस्ट्रेलिया में दालों के दाम गिरा। रूस, अफ्रीका में भी दालों के दाम गिरा। दालों की कीमतों में 5-20% की गिरावट आई। पीली मटर की कीमतों में रिकॉर्ड गिरावट देखने को मिली। मटर, मसूर की अच्छी कटाई से दाम गिरे।