Get App

Market outlook : सपाट बंद हुए Sensex-Nifty, जानिए 14 नवंबर को कैसी रह सकती है इनकी चाल

Market today : निफ्टी पर एशियन पेंट्स, आईसीआईसीआई बैंक, एलएंडटी, इंटरग्लोब एविएशन, हिंडाल्को टॉप गेनरों में रहे, जबकि इटरनल, श्रीराम फाइनेंस, अदानी पोर्ट्स, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और एमएंडएम निफ्टी के टॉप लूजरों में रहे

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 13, 2025 पर 4:27 PM
Market outlook : सपाट बंद हुए Sensex-Nifty, जानिए 14 नवंबर को कैसी रह सकती है इनकी चाल
Market cues: एक्सिस सिक्योरिटीज़ के राजेश पालवीय का कहना है कि बैंक निफ्टी में शॉर्ट टर्म में तेजी के रुझान बना रहेगा। डेली आरएसआई पॉजिटिव हो गया है

Stock market : 13 नवंबर को उतार-चढ़ाव भरे कारोबारी सत्र में भारतीय स्टॉक इंडेक्स सपाट रहे। बाजार बंद होने पर, सेंसेक्स 12.16 अंक या 0.01 प्रतिशत बढ़कर 84,478.67 पर और निफ्टी 3.35 अंक या 0.01 प्रतिशत बढ़कर 25,879.15 पर बंद हुआ। आज लगभग 1661 शेयरों में तेजी रही, 2193 शेयरों में गिरावट दिखी और 107 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्सों में 0.3 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।

निफ्टी पर एशियन पेंट्स, आईसीआईसीआई बैंक, एलएंडटी, इंटरग्लोब एविएशन, हिंडाल्को टॉप गेनरों में रहे, जबकि इटरनल, श्रीराम फाइनेंस, अदानी पोर्ट्स, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और एमएंडएम निफ्टी के टॉप लूजरों में रहे। सेक्टोरल इंडेक्सों की बात करें तो आईटी, मीडिया, पीएसयू बैंक में 0.5 फीसदी की गिरावट आई, जबकि, मेटल, फार्मा और रियल्टी में 0.5 फीसदी की तेजी देखने को मिली।

14 नवंबर को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

निफ्टी व्यू

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ मार्केट एनालिस्ट आनंद जेम्स ने कहा कि कल हमारे टारगेट जोन 25,850-25,980 में प्रवेश करने के बाद बनी डोजी अनिर्णय की स्थिति ओर इशारा करती है, जिससे सावधानी बरतने की जरूरत है। हालांकि, ऑसिलेटर्स 26,130-26,550 के टारगेट के साथ एक बड़ी की ओर इशारा कर रहे हैं। लेकिन अगर शुरुआती गिरावट 25,840 को बचाए रखने में कामयाब नहीं रहती है तो दिन की तेजी को चुनौती मिल सकती है। 25,630 से नीचे की गिरावट के बाद बाजार का रुख और खराब हो जाएगा।

एसबीआई सिक्योरिटीज के सुदीप शाह का कहना है कि आगे निफ्टी के लिए 25760-25730 के जोन में तत्काल सपोर्ट दिख रहा है। 25730 से नीचे के ब्रेक से मुनाफावसूली ट्रिगर हो सकती है और निफ्टी 25560 की ओर गिर सकता है। ऊपर की ओर निफ्टी के लिए 26000-26030 का जोन अहम रेजिस्टेंस का काम कर सकता है। 26030 की दीवार पार करने पर निफ्टी 26180 की ओर जा सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें