
Vedanta । मौजूदा भाव: ₹529.45 (+1.73%)
डिमर्जर को लेकर वेदांता की याचिका पर सुनवाई पूरी हो गई और एनसीएलटी ने फैसला सुरक्षित रख लिया तो इसके शेयर इंट्रा-डे में 2.91% उछलकर ₹535.60 तक पहुंच गए।
Asian Paints । मौजूदा भाव: ₹2879.10 (+3.81%)
सितंबर तिमाही के धमाकेदार कारोबारी नतीजे के बाद जेफरीज और एचएसबीसी ने खरीदारी की रेटिंग के साथ एशियन पेंट्स का टारगेट प्राइस बढ़ाया तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 4.50% उछलकर एक साल के नए हाई ₹2898.20 तक पहुंच गए। जेफरीज ने एशियन पेंट्स का टारगेट प्राइस ₹2,900 से बढ़ाकर ₹3,300 और एचएसबीसी ने ₹2,800 से बढ़ाकर ₹3,050 कर दिया है।
Honasa Consumer । मौजूदा भाव: ₹289.85 (+2.80%)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर ₹18.57 करोड़ के घाटे से ₹39.22 करोड़ के कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में आने पर होनासा कंज्यूमर के शेयर आज इंट्रा-डे में 9.43 % उछलकर ₹308.55 तक पहुंच गए। सितंबर तिमाही में मामाअर्थ और डर्मा कंपनी ब्रांड की पेरेंट कंपनी होनासा कंज्यूमर का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 16.5% बढ़कर ₹538.06 करोड़ पर पहुंच गया।
Prestige Estates Projects । मौजूदा भाव: ₹1744.55 (+2.59%)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर प्रेस्टिज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 123.9% बढ़कर ₹430.3 करोड़ और रेवेन्यू 5.5% बढ़कर ₹2,431.7 करोड़ पर पहुंचा तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 4.38% उछलकर ₹1775.00 तक पहुंच गए। ।
Kwality Pharma । मौजूदा भाव: ₹984.45 (+11.72%)
इस वित्त वर्ष 2026 की पहली छमाही में क्वालिटी फार्मा का कंसालिडेटेड रेवेन्यू 32% बढ़कर ₹224 करोड़ और शुद्ध मुनाफा 52.94% उछलकर ₹17 करोड़ पर पहुंचा तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 14.67% उछलकर ₹1010.45 पर पहुंच गया।
Cochin Shipyard । मौजूदा भाव: ₹1707.40 (-4.72%)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर कोचीन शिपयार्ड का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 43% गिरकर ₹107.5 करोड़ और रेवेन्यू 2.2% फिसलकर ₹1,118.6 करोड़ पर आया तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 8.19% टूटकर ₹1645.20 तक आ गए।
Sarthak Metals । मौजूदा भाव: ₹100.90 (-3.26%)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर सार्थक मेटल्स का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 21% गिरकर ₹36.31 करोड़ और रेवेन्यू 8% फिसलकर ₹76 लाख पर आया तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 3.02% टूटकर ₹101.15 तक आ गए।
Goodyear India । मौजूदा भाव: ₹937.30 (-1.57%)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर गुडईयर इंडिया का नेट प्रॉफिट 16.96% गिरकर ₹13.07 करोड़ पर आया तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 3.02% टूटकर ₹923.50 तक आ गए।
Ircon International । मौजूदा भाव: ₹161.30 (-3.01%)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर इरकॉन टेक का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 33.7% गिरकर ₹136.5 करोड़ और रेवेन्यू 19.2% फिसलकर ₹1,976.8 करोड़ पर आया तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 3.43% टूटकर ₹160.60 पर आ गए।
Cohance Lifesciences । मौजूदा भाव: ₹629.50 (-8.71%)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर कोहेंस लाइफसाइंसेज का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 52% गिरकर ₹66.4 करोड़ और रेवेन्यू 8% फिसलकर ₹555.6 करोड़ पर आया तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 9.89% टूटकर ₹621.35 पर आ गए।