10 नवंबर को दिल्ली में लाल किले के पास हुए ब्लास्ट ने सबको झकझोर कर रख दिया है। अब जैसे- जैसे मामले की जांच की आगे बढ़ रही है नए-नए खुलासे सामने आते जा रहे हैं। दरअसल, पुलिस की जांच में यह पता चला है कि इस हमले में कार चला रहे संदिग्ध डॉक्टर उमर नबी ने कम्युनिकेशन के लिए एक खास मोबाइल ऐप का इस्तेमाल किया है। इस ऐप का नाम है 'सेशन', जो की एक प्राइवेट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है, जो अपनी एन्क्रिप्टेड चैट सुविधा के लिए जाना जाता है। अब चलिए इस ऐप के बारे डिटेल में जानते हैं।
