Get App

दिल्ली ब्लास्ट के आरोपी सेशन ऐप का कर रहे थे इस्तेमाल, जानें कैसे करता है काम?

10 नवंबर को दिल्ली में लाल किले के पास हुए ब्लास्ट ने सबको झकझोर कर रख दिया है। अब जैसे- जैसे मामले की जांच की आगे बढ़ रही है नए-नए खुलासे सामने आते जा रहे हैं। दरअसल, पुलिस की जांच में यह पता चला है कि इस हमले में कार चला रहे संदिग्ध ने कम्युनिकेशन के लिए एक खास ऐप का इस्तेमाल किया है।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Nov 13, 2025 पर 4:30 PM
दिल्ली ब्लास्ट के आरोपी सेशन ऐप का कर रहे थे इस्तेमाल, जानें कैसे करता है काम?
क्या है सेशन ऐप? जिसका इस्तेमाल दिल्ली ब्लास्ट में शामिल आतंकी कर रहे थे, जानें

10 नवंबर को दिल्ली में लाल किले के पास हुए ब्लास्ट ने सबको झकझोर कर रख दिया है। अब जैसे- जैसे मामले की जांच की आगे बढ़ रही है नए-नए खुलासे सामने आते जा रहे हैं। दरअसल, पुलिस की जांच में यह पता चला है कि इस हमले में कार चला रहे संदिग्ध डॉक्टर उमर नबी ने कम्युनिकेशन के लिए एक खास मोबाइल ऐप का इस्तेमाल किया है। इस ऐप का नाम है 'सेशन', जो की एक प्राइवेट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है, जो अपनी एन्क्रिप्टेड चैट सुविधा के लिए जाना जाता है। अब चलिए इस ऐप के बारे डिटेल में जानते हैं।

क्या है सेशन ऐप?

सेशन ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। यह एक तरह का प्राइवेट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है। डेवलपर्स के मुताबिक, इस ऐप का कोई सेंट्रल सर्वर नहीं है। जिस वजह से इस ऐप में न तो यूजर्स का डेटा सेव होता है और न ही डेटा लीक होने का डर रहता है।

कैसे बनता है अकाउंट बिना नंबर या ईमेल के?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें