Get App

Samsung Galaxy Z TriFold दिसंबर में होगा लॉन्च, मिलेगा ट्रिपल-फोल्डिंग डिस्प्ले और बड़ी बैटरी

Samsung Galaxy Z TriFold: अगर आप एक फोल्डेबल और प्रीमियम स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए जरूरी हो सकती है। दरअसल, दिसंबर की शुरुआत में ही Samsung Galaxy Z TriFold को एक डेडिकेटेड लॉन्च इवेंट के दौरान पेश किया जा सकता है।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Nov 13, 2025 पर 6:12 PM
Samsung Galaxy Z TriFold दिसंबर में होगा लॉन्च, मिलेगा ट्रिपल-फोल्डिंग डिस्प्ले और बड़ी बैटरी
Samsung Galaxy Z TriFold दिसंबर में होगा लॉन्च, मिलेगा ट्रिपल-फोल्डिंग डिस्प्ले और बड़ी बैटरी

Samsung Galaxy Z TriFold: अगर आप एक फोल्डेबल और प्रीमियम स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए जरूरी हो सकती है। दरअसल, दिसंबर की शुरुआत में ही Samsung Galaxy Z TriFold को एक डेडिकेटेड लॉन्च इवेंट के दौरान पेश किया जा सकता है। इसमें Galaxy Z Fold 7 के मुकाबले काफी बड़ी बैटरी दी जाएगी। ये जानकारी एक रिपोर्ट के हवाले से मिली है। कंपनी ने अब तक इस फोन की लॉन्च डेट, कीमत या स्पेसिफिकेशन्स के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।

रिपोर्ट में बताया गया है कि कंपनी इसे सीमित संख्या में ही उपलब्ध कराएगी, क्योंकि इसका मुख्य उद्देश्य ज्यादा बिक्री करना नहीं बल्कि अपनी तकनीकी क्षमताओं को दिखाना है।

Samsung Galaxy Z TriFold: अगले महीने की शुरुआत में हो सकता है लॉन्च

The Chosun की रिपोर्ट के मुताबिक, साउथ कोरियन कंपनी का पहला ट्रिपल-फोल्डिंग स्मार्टफोन- Samsung Galaxy Z TriFold 5 दिसंबर को लॉन्च होगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी इस इवेंट की तैयारियां भी शुरू कर चुकी है। फिलहाल इस फोन के फीचर्स के बारे में ज्यादा जानकारी तो सामने नहीं आई है, लेकिन इसका डिस्प्ले साइज ऑनलाइन लीक हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार, लॉन्च के तुरंत बाद ही फोन की बिक्री शुरू हो जाएगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें