Edible Oil : फेस्टिवल सीजन में खाने के तेल की डिमांड कैसे रहेगी? क्या कीमतों में उछाल देखने को मिलेगा। इन्हीं सभी सवालों के जवाब देते हुए सीएनबीसी-आवाज के साथ बात करते हुए SEA के ईडी डॉ. बी.वी. मेहता ने कहा कि खाने के तेलों की त्योहारी मांग अच्छी है। साथ ही सप्लाई चेन की स्थिति भी काफी अच्छी है। जिसके चलते खाने के तेल के दाम नहीं बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि बीते 3 महीने में खाने के तेल का अच्छा इंपोर्ट हुआ। हर महीने में 15 लाख टन तेल का इंपोर्ट हुआ। अक्टूबर अंत तक कुल 155-157 लाख टन इंपोर्ट संभव है। हालांकि पिछले साल से इंपोर्ट 3-4 लाख टन कम होने की उम्मीद है।