Get App

निफ्टी में लगातार दबाव,बाजार में दिख रहा स्ट्रक्चरल बदलाव,आज बड़ी मंथली एक्सपायरी पर कैसी होगी चाल

बाजार में ट्रेंड के साथ ही रहना है। हमें बॉटम या टॉप का पहले से अनुमान नहीं लगाना है। लॉन्ग ट्रेड में हमें SL ने ही बाहर निकाला था। हमने 9 दिन की लॉन्ग स्विंग में 1000 अंकों की रैली देखी थी। अब शॉर्ट तभी बाहर होगा जब निफ्टी में higher high/low लगेगा। तब तक, जहां रैली फेल हो वहां बेचने पर पैसा बनेगा ।

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 30, 2025 पर 9:06 AM
निफ्टी में लगातार दबाव,बाजार में दिख रहा स्ट्रक्चरल बदलाव,आज बड़ी मंथली एक्सपायरी पर कैसी होगी चाल
बाजार में स्ट्रक्चरल बदलाव देखने को मिल रहा है। लोग अपना पैसा इक्विटीज से निकालकर सोने-चांदी और क्रिप्टो में डाल रहे हैं।

अनुज सिंघल, मैनेजिंग एडिटर, सीएनबीसी आवाज

कल निफ्टी ने लगातार सातवें दिन lower high और low बनाया। सबसे बड़ी बात, दिन का हाई पहले आता है और दिन का लो बाद में और औसतन इंट्राडे में हाई से निफ्टी 175 अंब गिर रहा है। लेकिन कल के आंकड़े शुक्रवार से थोड़े बेहतर हैं। पोजीशनल शॉर्ट अगर ना भी लें, इंट्राडे में मार्केट मौके दे रहा है। लेकिन आज internals थोड़े बेहतर हैं, उम्मीद पर दुनिया कायम है।

बाजार में स्ट्रक्चरल बदलाव देखने को मिल रहा है। लोग अपना पैसा इक्विटीज से निकालकर सोने-चांदी और क्रिप्टो में डाल रहे हैं। इंटरनेशनल मार्केट में सोने का भाव रिकॉर्ड $3840 के पार निकला है। आज MCX पर भी सोना 1.17 लाख के पार हो सकता है। बड़ा सवाल यह है कि क्या दिवाली तक सोना 1.25 लाख के पार होगा।

आज के संकेत

सब समाचार

+ और भी पढ़ें