US Tariffs: अमेरिका के घरेलू मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने की अपनी नीति को आगे बढ़ाते हुए, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इंपोर्टेड लकड़ी और लकड़ी के उत्पादों पर 25% तक का नया टैरिफ लगाने की घोषणा की है। यह कदम अमेरिकी उत्पादकों का समर्थन करने और इंपोर्ट पर निर्भरता कम करने के उनके प्रयासों का हिस्सा है। ट्रंप की इस घोषणा से वैश्विक व्यापार जगत में हलचल मच गई है, खासकर उन देशों में जो अमेरिका को ये प्रोडक्ट्स एक्सपोर्ट करते हैं।