Market views : सितंबर सीरीज की मंथली एक्सपायरी के दिन भारतीय बाजारों के लिए मिले-जुले संकेत नजर आ रहे हैं। FIIs की कैश में बिकवाली देखने को मिली है। लेकिन स्टॉक फ्यूचर्स में इनकी तरफ से खरीदारी हुई है। गिफ्ट निफ्टी फ्लैट कारोबार कर रहा है। एशिया भी मिलाजुला है। वहीं ऊपरी स्तरों से मुनाफावसूली के बावजूद अमेरिकी इंडेक्स हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहे हैं। करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।