Vedanta Shares: वेदांता ग्रुप की अपनी सहयोगी कंपनियों को शेयर बाजार में सूचीबद्ध कराने की योजनाओं को झटका लगा है। मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने वेदांता ग्रुप की सहयोगी कंपनी स्टरलाइट इलेक्ट्रिक (Sterlite Electric) के इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) को मंजूरी नहीं देकर उसके होल्ड पर डाल दिया है। सेबी की वेबसाइट पर सोमवार को जारी अपडेट के अनुसार, यह पब्लिक लिस्टिंग फिलहाल “on hold” कर दी गई है।
