Get App

वेदांता ग्रुप को लगा झटका, SEBI से नहीं मिली इस कंपनी का IPO लाने की मंजूरी

वेदांता ग्रुप की अपनी सहयोगी कंपनियों को शेयर बाजार में सूचीबद्ध कराने की योजनाओं को झटका लगा है। मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने वेदांता ग्रुप की सहयोगी कंपनी स्टरलाइट इलेक्ट्रिक (Sterlite Electric) के इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) को मंजूरी नहीं देकर उसके होल्ड पर डाल दिया है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Oct 27, 2025 पर 9:49 PM
वेदांता ग्रुप को लगा झटका, SEBI से नहीं मिली इस कंपनी का IPO लाने की मंजूरी
स्टरलाइट इलेक्ट्रिक ने अक्टूबर की शुरुआत में SEBI के पास अपने IPO के लिए ड्राफ्ट पेपर्स (DRHP) दाखिल किए थे

Vedanta Shares: वेदांता ग्रुप की अपनी सहयोगी कंपनियों को शेयर बाजार में सूचीबद्ध कराने की योजनाओं को झटका लगा है। मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने वेदांता ग्रुप की सहयोगी कंपनी स्टरलाइट इलेक्ट्रिक (Sterlite Electric) के इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) को मंजूरी नहीं देकर उसके होल्ड पर डाल दिया है। सेबी की वेबसाइट पर सोमवार को जारी अपडेट के अनुसार, यह पब्लिक लिस्टिंग फिलहाल “on hold” कर दी गई है।

वेदांता ग्रुप के इस यूनिट ने अक्टूबर की शुरुआत में SEBI के पास अपने IPO के लिए ड्राफ्ट पेपर्स (DRHP) दाखिल किए थे। कंपनी की योजना थी कि वह 7.8 मिलियन (करीब 77.93 लाख) नए शेयर जारी करेगी। साथ ही इतनी ही संख्या में मौजूदा शेयरधारकों की ओर से भी ऑफर-फॉर-सेल (OFS) लाया जाएगा।

हालांकि, अब सेबी ने इस प्रस्ताव को रोक दिया है, और कारणों का खुलासा नहीं किया गया है। रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वेदांता ग्रुप ने सेबी के फैसले पर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है।

IPO मार्केट में तेजी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें