Get App

AI Stocks: यह अमेरिकी कंपनी भी अब बनाएगी AI चिप, शेयर 20% उछले, एनवीडिया को देगी टक्कर

Qualcomm Share Price: अमेरिकी की दिग्गज टेक कंपनी क्वालकॉम (Qualcomm) के शेयरों में सोमवार 27 अक्टूबर को भारी तेजी देखने को मिली। कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर 20% से भी अधिक उछल गए। यह तेजी इस खबर के बाद आई कि कंपनी AI चिप्स और डेटा सेंटर बाजार में उतर रही है। इस कदम सेक्वालकॉम अब Nvidia और AMD जैसी इस सेक्टर की दूसरी दिग्गज कंपनियों को सीधी टक्कर देगी

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Oct 27, 2025 पर 10:40 PM
AI Stocks: यह अमेरिकी कंपनी भी अब बनाएगी AI चिप, शेयर 20% उछले, एनवीडिया को देगी टक्कर
Qualcomm Shares: क्वालकॉम ने अपने AI200 और AI250 चिप्स के साथ डेटा सेंटर बाजार में कदम रखने का ऐलान किया है

Qualcomm Share Price: अमेरिकी की दिग्गज टेक कंपनी क्वालकॉम (Qualcomm) के शेयरों में सोमवार 27 अक्टूबर को भारी तेजी देखने को मिली। कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर 20% से भी अधिक उछल गए। यह तेजी इस खबर के बाद आई कि कंपनी AI चिप्स और डेटा सेंटर बाजार में उतर रही है। इस कदम सेक्वालकॉम अब Nvidia और AMD जैसी इस सेक्टर की दूसरी दिग्गज कंपनियों को सीधी टक्कर देगी।

क्वालकॉम ने अपने AI200 और AI250 चिप्स के साथ डेटा सेंटर बाजार में कदम रखने का ऐलान किया है। कंपनी का कहना है कि AI200 चिप और सर्वर रैक अगले साल 2026 में उपलब्ध होंगे। अगली पीढ़ी का AI250 चिप और सर्वर 2027 में लॉन्च किया जाएगा। वहीं, तीसरा चिप मॉडल 2028 में आने की योजना है।

कंपनी ने कहा कि अब वह हर साल इसी तरह नए AI सर्वर और चिप लॉन्च करने की परंपरा जारी रखेगी।

Qualcomm की खास तकनीक: Hexagon NPU

सब समाचार

+ और भी पढ़ें