Qualcomm Share Price: अमेरिकी की दिग्गज टेक कंपनी क्वालकॉम (Qualcomm) के शेयरों में सोमवार 27 अक्टूबर को भारी तेजी देखने को मिली। कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर 20% से भी अधिक उछल गए। यह तेजी इस खबर के बाद आई कि कंपनी AI चिप्स और डेटा सेंटर बाजार में उतर रही है। इस कदम सेक्वालकॉम अब Nvidia और AMD जैसी इस सेक्टर की दूसरी दिग्गज कंपनियों को सीधी टक्कर देगी।
