बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच मोकामा में गुरुवार (30 अक्टूबर) को हुई सनसनीखेज हत्या ने सियासी माहौल को हिला दिया है। जन सुराज समर्थक और RJD प्रमुख लालू यादव के सहयोगी माने जाने वाले दुलारचंद यादव की चुनाव प्रचार के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद राज्य की सियासत में हलचल मच गई। साथ ही आरोपों की बौछार भी शुरू हो गया। इस घटना के बाद दुलारचंद के समर्थकों ने हत्या की साजिश के पीछे मोकामा से JDU उम्मीदवार एवं बाहुबली नेता अनंत सिंह का हाथ बताया। लेकिन अनंत सिंह ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि यह हत्या बाहुबली सूरजभान सिंह की साजिश है।
