CBSE NEP 2020: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) के तहत कक्षा 3,5 और 8 के छात्रों के मूल्यांकन के तरीके में बदलाव करने जा रहा है। बोर्ड का मानना है कि इससे बच्चों में रटकर पास होने की आदत में बड़ा बदलाव आएगा। नए मूल्यांकन के तरीके में छात्र के विषय की समझ पर जोर दिया जाएगा। यह परिवर्तन एनईपी के तहत होगा, जिसके लिए सीबीएसई जल्द ही ऑनलाइन प्लेटफॉम भी शुरू करने वाला है। इस मंच से पता चलेगा कि छात्र विषय को कितना समझते हैं, ताकि उन्हें 21वीं सदी के कौशल यानी नए दौर के अनुरूप तैयार किया जा सके।
