Get App

Upcoming IPO: पैसा रखें तैयार! सेबी ने इन 5 कंपनियों के आईपीओ को दी मंजूरी, जानिए पूरी डिटेल

Upcoming IPO: मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने हाल ही में 5 कंपनियों को उनका इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लाने की मंजूरी दे दी है। इनमें शामिल हैं मिल्की मिस्ट डेयरी फूड, क्यूरफूड्स इंडिया, कनोडिया इंडिया, स्टीमहाउस इंडिया और गाजा अल्टरनेटिव एसेट मैनेजमेंट शामिल है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Oct 27, 2025 पर 8:45 PM
Upcoming IPO: पैसा रखें तैयार! सेबी ने इन 5 कंपनियों के आईपीओ को दी मंजूरी, जानिए पूरी डिटेल
Upcoming IPO: मिल्की मिस्ट डेयरी फूड और क्योरफूड्स इंडिया को 24 अक्टूबर को मंजूरी मिली

Upcoming IPO: आईपीओ निवेशकों के लिए एक अच्छी खबर है। मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने हाल ही में 5 कंपनियों को उनका इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लाने की मंजूरी दे दी है। इनमें शामिल हैं मिल्की मिस्ट डेयरी फूड (Milky Mist Dairy Food), क्यूरफूड्स इंडिया (Curefoods India), कनोडिया इंडिया (Kanodia Cement), स्टीमहाउस इंडिया (Steamhouse India) और गाजा अल्टरनेटिव एसेट मैनेजमेंट (Gaja Alternative Asset Management) शामिल है।

इनमें से दो कंपनियों, स्टीमहाउस इंडिया और गाजा अल्टरनेटिव एसेट मैनेजमेंट ने अपने IPO के लिए कॉन्फिडेंशियल रूट के तहत आवेदन किया था। इन्हें भी SEBI से हरी झंडी मिल गई है।

किन कंपनियों को कब मिली मंजूरी?

सेबी की वेबसाइट पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक, मिल्की मिस्ट डेयरी फूड और क्योरफूड्स इंडिया को 24 अक्टूबर को मंजूरी मिली। कनोडिया सीमेंट को 20 अक्टूबर, गाजा अल्टरनेटिव एसेट मैनेजमेंट को 20 अक्टूबर और स्टीमहाउस इंडिया को 14 अक्टूबर को "ऑब्जर्वेशन लेटर" जारी हुए यानी हरी झंडी मिली।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें