Stock in Focus: सरकारी रेलवे कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) को नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे से एक अहम कॉन्ट्रैक्ट हासिल हुआ है। यह प्रोजेक्ट गंडक नदी पर एक बड़े पुल के सबस्ट्रक्चर निर्माण से जुड़ा है। कंपनी को इस प्रोजेक्ट के लिए सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी यानी L-1 बिडर घोषित किया गया है। इसका कुल मूल्य ₹165.55 करोड़ है।
