Get App

सिर्फ एक्सपायरी के चलते इंट्राडे निफ्टी में रिवर्सल संभव, वरना सेटअप अभी भी बना है निगेटिव

शुरुआत में 24774-24819 और 24527-24558 के बीच उछाल में बेचे और DIPs पर खरीदें। 24809 पार होने के बाद रेंज बढ़ेगा, इस स्थिति में ऊपर 24889/24937 मुमकिन है। अगर 24527-24472 टूटा तो नीचे स्विंग में 24425/24397 दिखने की आशंका है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 30, 2025 पर 8:44 AM
सिर्फ एक्सपायरी के चलते इंट्राडे निफ्टी में रिवर्सल संभव, वरना सेटअप अभी भी बना है निगेटिव
कल निफ्टी से थोड़ा बेहतर, PSU बैंकों/HDFC बैंक (200DEMA) से सपोर्ट 54300-54200-54100-54000 पर पुट राइटर्स मजबूती से जमे हुए हैं।

Nifty Strategy for Today: 29 सितंबर के उतार-चढ़ाव भरे कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर इंडेक्स सपाट बंद हुए हैं। बाजार सतर्क है, क्योंकि इस हफ्ते के दूसरे हिस्से में कई बड़े ट्रिगर हैं। बुधवार को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की मौद्रिक नीति और ऑटो बिक्री के आंकड़े आएंगे। कंपनियां तिमाही अपडेट जारी करेंगी, और 9 अक्टूबर को TCS के साथ कमाई सीजन शुरू होगा। आइए डालते है एक नजर कि आज निफ्टी-बैंक निफ्टी किन लेवल के आसपास खुल सकते है और इनके लिए कौन से लेवल अहम होंगे।

निफ्टी पर रणनीति बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 24774-24819 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 24889-24937/24988 पर है। वहीं पहला बेस 24527-24558 पर है जबकि बड़ा बेस 24397(200DEMA)/24425-24472 पर है।

कल उछाल में बिकवाली कारगर रही, रजिस्टेंस-1(24809) से कई बार टूटा है। FII की कैश में भारी बिकवाली, इंडेक्स शॉर्ट किया, लॉन्ग लिया, नेट शॉर्ट 1.69 Lk पर रहा। आज एक्सपायरी, 100DEMA हासिल करना मुश्किल है , 200DEMA का जोखिम बना हुआ है। 24500-600 पर पुट राइटर्स, लेकिन अंतिम एवरेज 200DEMA (24425) अहम है।

शुरुआत में 24774-24819 और 24527-24558 के बीच उछाल में बेचे और DIPs पर खरीदें। 24809 पार होने के बाद रेंज बढ़ेगा, इस स्थिति में ऊपर 24889/24937 मुमकिन है। अगर 24527-24472 टूटा तो नीचे स्विंग में 24425/24397 दिखने की आशंका है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें