Get App

सोना-हीरा तो खूब सुना होगा...जानिए किन देशों के पास है सबसे ज्यादा चांदी, देखें टॉप-10 की लिस्ट

साल 2024 में दुनिया भर में करीब 25,000 मीट्रिक टन चांदी का उत्पादन हुआ। यह आंकड़ा पिछले कुछ सालों की तुलना में थोड़ा कम रहा। दिलचस्प बात यह है कि चांदी अक्सर अकेले नहीं निकलती, बल्कि इसे सोना, तांबा, सीसा और जस्ता जैसी धातुओं के माइनिंग के दौरान बाइ प्रोडक्ट के रूप में पाया जाता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 29, 2025 पर 7:05 PM
सोना-हीरा तो खूब सुना होगा...जानिए किन देशों के पास है सबसे ज्यादा चांदी, देखें टॉप-10 की लिस्ट
किन देशों के पास हैं सबसे ज्यादा चांदी, यहां देखें टॉप-10 की लिस्ट

चांदी सिर्फ अपनी चमक के लिए ही मशहूर नहीं है, बल्कि यह दुनिया की अर्थव्यवस्था को रफ़्तार देने में भी बड़ी भूमिका निभाती है। साल 2024 में दुनिया भर में करीब 25,000 मीट्रिक टन चांदी का उत्पादन हुआ। यह आंकड़ा पिछले कुछ सालों की तुलना में थोड़ा कम रहा। दिलचस्प बात यह है कि चांदी अक्सर अकेले नहीं निकलती, बल्कि इसे सोना, तांबा, सीसा और जस्ता जैसी धातुओं के माइनिंग के दौरान बाइ प्रोडक्ट के रूप में पाया जाता है। यानी इसका उत्पादन काफी हद तक इन दूसरी धातुओं पर निर्भर करता है। अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के आंकड़ों के आधार पर, 2024 में दुनिया के सबसे बड़े चांदी उत्पादक देशों की जानकारी सामने आई है। 

  •  मेक्सिको और चीन
  • चांदी उत्पादन में मेक्सिको 2024 में भी दुनिया का नंबर-1 देश बना रहा। इस साल यहां करीब 6,300 मीट्रिक टन चांदी का उत्पादन हुआ, जो दूसरे स्थान पर मौजूद चीन से लगभग दोगुना है। मेक्सिको के जकाटेकास, डुरंगो और चिहुआहुआ राज्य सबसे बड़े केंद्र हैं, जहां से देश की कुल चांदी का लगभग 80% उत्पादन होता है। यहां की बड़ी खदानों में ज़काटेकास स्थित न्यूमोंट की पेनास्किटो और फ्रेस्निलो की खदान शामिल हैं। पेनास्किटो ने अकेले 935.5 मीट्रिक टन और फ्रेस्निलो ने करीब 1,496 मीट्रिक टन चांदी का उत्पादन किया। सिर्फ 2024 में ही चांदी उत्पादन ने मेक्सिको के खनन क्षेत्र में 68.24 बिलियन पेसो का योगदान दिया।

    सब समाचार

    + और भी पढ़ें