गर्मियों का मौसम आते ही हमारी लाइफस्टाइल और खानपान दोनों में बदलाव जरूरी हो जाता है। तपती गर्मी और लगातार पसीना निकलने से शरीर को न सिर्फ हल्के और पौष्टिक खाने की जरूरत होती है बल्कि ऐसी डाइट की भी, जो हमें ठंडक और एनर्जी दोनों दे। करीब 92% पानी से भरपूर ये सब्जी शरीर को हाइड्रेट रखने के साथ-साथ पेट को हल्का रखती है। यही वजह है कि फिटनेस और हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाने वाले लोग इसे अपने डेली मील में शामिल करने की सलाह देते हैं।