Turmeric Price: घरेलू बाजार में हल्दी की कीमतें 3 हफ्तों की ऊंचाई पर पहुंच गई हैं। NCDEX पर हल्दी की कीमत 3 हफ्तों की ऊंचाई पर पहुंचा। हल्दी का भाव 12700 के पार निकला।एक हफ्ते में हल्दी की कीमतों में 2% की तेजी आ चुकी है । जबकि अगस्त में भी हल्दी के दाम 4% चढ़े थे। महाराष्ट्र में ज्यादा बारिश का फसल पर असर पड़ा है। सप्लाई घटने की आशंका से भी कीमतों को सहारा मिल रहा है।