IND vs PAK Final: एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने अबतक बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सभी मुकाबले जीते हैं। लेकिन एशिया कप में भारतीय टीम की कमजोर फील्डिंग पर सवाल उठ रहे हैं। अब तक टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने कुल 12 कैच छोड़ चुके हैं। भारत के पूर्व लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने भारत की कमजोर फील्डिंग पर कोच से सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि अगर फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ दुबई में रविवार को ऐसी गलतियां दोहराई गईं, तो टीम को इसका बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है।