Get App

Tata Capital IPO का प्राइस बैंड तय, अनलिस्टेड शेयर खरीदने वालों को तगड़ा झटका; 6 अक्टूबर से खुलेगा इश्यू

Tata Capital: टाटा कैपिटल नए शेयरों को जारी कर हासिल होने वाले पैसों का इस्तेमाल प्राप्त भविष्य की पूंजी जरूरतों को पूरा करने के लिए करेगी। इन जरूरतों में उधार देना भी शामिल है। टाटा कैपिटल में टाटा संस के पास 92.83 प्रतिशत हिस्सेदारी है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Sep 29, 2025 पर 7:27 AM
Tata Capital IPO का प्राइस बैंड तय, अनलिस्टेड शेयर खरीदने वालों को तगड़ा झटका; 6 अक्टूबर से खुलेगा इश्यू
Tata Capitai IPO साल 2025 का सबसे बड़ा IPO रह सकता है।

Tata Capital IPO: नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) टाटा कैपिटल ने अपने पब्लिक इश्यू के लिए प्राइस बैंड तय कर दिया है। यह 310-326 रुपये प्रति शेयर है। यह प्राइस कंपनी के हाल ही में आए राइट्स इश्यू के प्राइस से कम है। वहीं अनलिस्टेड मार्केट में प्राइस 735 रुपये से लगभग 55 प्रतिशत कम है। IPO का कुल साइज 15,511.87 करोड़ रुपये है। यह 6 अक्टूबर को खुलने वाला है। यह साल 2025 का सबसे बड़ा IPO रह सकता है।

अपर प्राइस बैंड पर IPO में लगभग 6846 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे। वहीं ऑफर फॉर सेल (OFS) लगभग 8,665.87 करोड़ रुपये का होगा। एंकर निवेशक 3 अक्टूबर को बोली लगाएंगे। IPO में 47.58 करोड़ शेयर रहेंगे। इनमें से 21 करोड़ नए शेयर होंगे। मौजूदा शेयरहोल्डर OFS में 26.58 करोड़ शेयरों को बिक्री के लिए रखेंगे।

OFS में टाटा संस 23 करोड़ शेयर बेचने की योजना बना रही है। वहीं इंटरनेशनल फाइनेंस कॉरपोरेशन 3.58 करोड़ शेयर बेचने की तैयारी में है। IPO की क्लोजिंग 8 अक्टूबर को होगी। अलॉटमेंट 9 अक्टूबर को फाइनल होगा, जिसके बाद शेयर BSE, NSE पर 13 अक्टूबर को लिस्ट हो सकते हैं।

नॉन-लिस्टेड मार्केट में जमकर खरीदारी करने वालों को अब नुकसान

सब समाचार

+ और भी पढ़ें