Credit Cards

Glottis IPO: 29 सितंबर से खुलेगा लॉजिस्टिक्स कंपनी ग्लॉटिस का IPO, एंकर निवेशकों से जुटाए ₹55.3 करोड़

Glottis IPO: तमिलनाडु बेस्ड यह लॉजिस्टिक्स कंपनी अपने IPO के माध्यम से कुल ₹307 करोड़ जुटाने की योजना बना रही है। यह ऑफर 29 सितंबर को खुलेगा और 1 अक्टूबर को बंद होगा।इस ऑफर के लिए प्राइस बैंड ₹120 से ₹129 प्रति शेयर तय किया गया है

अपडेटेड Sep 28, 2025 पर 4:52 PM
Story continues below Advertisement
ग्लॉटिस IPO का अलॉटमेंट 3 अक्टूबर को वहीं शेयरों की लिस्टिंग 7 अक्टूबर को BSE और NSE पर होगी

Glottis IPO: मल्टी-मोडल लॉजिस्टिक्स सर्विस प्रोवाइडर ग्लॉटिस का ₹307 करोड़ का पब्लिक इश्यू 29 सितंबर को खुलने वाला है। IPO खुलने से पहले ही कंपनी ने एंकर निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया हासिल करते हुए ₹55.26 करोड़ जुटा लिए हैं। सात बड़े निवेशकों ने Glottis में दांव लगाए है। आइए आपको बताते हैं इस आईपीओ की पूरी डिटेल्स।

एंकर निवेशकों से मिला मजबूत समर्थन

ग्लॉटिस ने 26 सितंबर को एंकर बुक के माध्यम से सात संस्थागत निवेशकों को 42,83,755 इक्विटी शेयर आवंटित किए हैं। ये आवंटन ऑफर के उच्च प्राइस बैंड पर किए गए है। मेरु इन्वेस्टमेंट फंड इनमें सबसे बड़ा निवेशक रहा, जिसने ₹15 करोड़ में 11.6 लाख शेयर खरीदे। इसके बाद LC फैरोस मल्टी स्ट्रैटेजी फंड और VPK ग्लोबल वेंचर्स फंड रहे, जिन्होंने ₹10-10 करोड़ में 7.75 लाख शेयर खरीदे। एबन्स फाइनेंस, M7 ग्लोबल फंड, द आसिओ फंड और सनराइज इन्वेस्टमेंट ऑपर्च्युनिटीज फंड भी एंकर बुक में शामिल अन्य प्रमुख निवेशक थे।


IPO की डिटेल्स

तमिलनाडु बेस्ड यह कंपनी अपने IPO के माध्यम से कुल ₹307 करोड़ जुटाने की योजना बना रही है। यह ऑफर 29 सितंबर को खुलेगा और 1 अक्टूबर को बंद होगा।इस ऑफर के लिए प्राइस बैंड ₹120 से ₹129 प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी नए शेयर जारी करके ₹160 करोड़ जुटाएगी, जबकि प्रमोटर ऑफर-फॉर-सेल (OFS) के माध्यम से 1.1 करोड़ शेयर बेचेंगे। अलॉटमेंट को शुक्रवार, 3 अक्टूबर को अंतिम रूप दिया जाएगा और कंपनी 7 अक्टूबर को BSE और NSE पर लिस्ट होगी।

कंपनी नए इश्यू से मिले ₹132.5 करोड़ का एक बड़ा हिस्सा वाणिज्यिक वाहन और कंटेनर खरीदने पर खर्च करेगी, जिससे उसकी लॉजिस्टिक्स क्षमता बढ़ेगी। शेष राशि सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए उपयोग की जाएगी।

GMP क्या दे रहा संकेत?

आईपीओ मार्केट पर नजर रखने वाले एक्सपर्ट्स के अनुसार, शुक्रवार को ग्लॉटिस IPO का GMP ₹15 पर दर्ज किया गया। ₹15 के GMP के साथ इसका अनुमानित लिस्टिंग कीमत ₹144 हो सकती है। यानी फिलहाल निवेशकों के इस आईपीओ की लिस्टिंग पर करीब 11.6% का मुनाफा मिलन का अनुमान है।

29 सितंबर को खुलेंगे 3 कंपनियों के IPO

ग्लॉटिस उन तीन कंपनियों में से एक है जो अगले सप्ताह 29 सितंबर को अपना IPO लॉन्च कर रही हैं। इसके साथ ही ओम फ्रेट फॉरवर्डर्स और फैबटेक टेक्नोलॉजीज के IPO भी बाजार में खुलेंगे। ग्लॉटिस के IPO के लिए पैंटोमैथ कैपिटल एडवाइजर्स एकमात्र मर्चेंट बैंकर हैं।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।