रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने साफ शब्दों में कहा है कि भारत अपनी सुरक्षा के साथ किसी भी हाल में समझौता नहीं करेगा। उन्होंने यह भी ऐलान किया कि आने वाले समय में देश रूस से और S-400 एयर डिफेंस सिस्टम खरीदेगा। मई में हुए ऑपरेशन सिंदूर के दौरान इसी S-400 सिस्टम ने अपनी ताकत दिखाते हुए पाकिस्तान के लड़ाकू विमानों को सैकड़ों किलोमीटर अंदर जाकर निशाना बनाया था। इस कामयाबी के बाद दुनिया भर में इस सिस्टम की चर्चा तेज हो गई।
