Get App

Bombay Coated and Special Steels IPO: आईपीओ के लिए कंपनी ने SEBI के पास जमा किए दस्तावेज, जानिए कैसी है वित्तीय सेहत?

Bombay Coated and Special Steels IPO: कंपनी के 26 सितंबर को दाखिल DRHP के अनुसार, इस IPO में 1.5 करोड़ नए इक्विटी शेयर जारी करके पूरा फंड जुटाने का प्रस्ताव रखा है। इसमें ऑफर-फॉर-सेल (OFS) का कोई हिस्सा नहीं होगा, यानी प्रमोटर अपने शेयर नहीं बेचेंगे

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Sep 28, 2025 पर 5:06 PM
Bombay Coated and Special Steels IPO: आईपीओ के लिए कंपनी ने SEBI के पास जमा किए दस्तावेज, जानिए कैसी है वित्तीय सेहत?
कंपनी जुटाई गई पूंजी को पूरी तरह से व्यापार विस्तार और देनदारी कम करने में लगाना चाहती है

Bombay Coated and Special Steels IPO: स्टील प्रोसेसिंग सेक्टर की प्रमुख कंपनी बॉम्बे कोटेड एंड स्पेशल स्टील्स ने कैपिटल मार्केट में उतरने की तैयारी कर ली है। कंपनी ने अपने IPO के माध्यम से पैसा जुटाने के लिए SEBI के पास शुरुआती दस्तावेज (DRHP) दाखिल कर दिए है। कंपनी का मुख्य उद्देश्य IPO से जुटाए गए फंड का उपयोग कर्ज चुकाने के लिए करना है। आइए आपको बताते हैं क्या करती है कंपनी और कैसी है इसकी वित्तीय सेहत।

कंपनी के 26 सितंबर को दाखिल DRHP के अनुसार, इस IPO में 1.5 करोड़ नए इक्विटी शेयर जारी करके पूरा फंड जुटाने का प्रस्ताव रखा है। इसमें ऑफर-फॉर-सेल (OFS) का कोई हिस्सा नहीं होगा, यानी प्रमोटर अपने शेयर नहीं बेचेंगे। कंपनी जुटाई गई पूंजी को पूरी तरह से व्यापार विस्तार और देनदारी कम करने में लगाना चाहती है।

क्या करती है कंपनी?

मुंबई स्थित यह फर्म स्टील कॉइल्स को प्रोसेस करके स्पेशल स्टील प्रोडक्ट बनाने में माहिर है। यह स्टील उत्पाद OEMs (ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर्स) और ODMs (ओरिजिनल डिवाइस मैन्युफैक्चरर्स) को आपूर्ति किए जाते हैं। कंपनी मुख्य रूप से होम और कमर्शियल अप्लायंसेज (जैसे एयर कंडीशनर, रेफ्रिजरेशन, वॉशिंग मशीन, वॉटर हीटर), फार्मास्यूटिकल क्लीनरूम, इलेक्ट्रिकल कंपोनेंट्स और ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स जैसे क्षेत्रों को अपनी सेवाएं देती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें