Bombay Coated and Special Steels IPO: स्टील प्रोसेसिंग सेक्टर की प्रमुख कंपनी बॉम्बे कोटेड एंड स्पेशल स्टील्स ने कैपिटल मार्केट में उतरने की तैयारी कर ली है। कंपनी ने अपने IPO के माध्यम से पैसा जुटाने के लिए SEBI के पास शुरुआती दस्तावेज (DRHP) दाखिल कर दिए है। कंपनी का मुख्य उद्देश्य IPO से जुटाए गए फंड का उपयोग कर्ज चुकाने के लिए करना है। आइए आपको बताते हैं क्या करती है कंपनी और कैसी है इसकी वित्तीय सेहत।