Get App

OG Box Office Collection Day 1: पवन कल्याण ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई तबाही, ओजी ने रच दिया इतिहास

OG Box Office Collection Day 1: पवन कल्याण की लेटेस्ट मूवी दे कॉल हिम ओजी ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार ओपनिंग की है। पवन कल्याण की फिल्म पहले ही दिन 100 करोड़ के करीब पहुंच गई है।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Sep 26, 2025 पर 11:57 AM
OG Box Office Collection Day 1: पवन कल्याण ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई तबाही, ओजी ने रच दिया इतिहास
पवन कल्याणी ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई तबाही

OG Box Office Collection Day 1: इस साल बॉक्स ऑफिस पर कई बड़ी और धमाकेदार फिल्मों ने सिनेमाघरों मे दस्तक दी है। कुछ फिल्मों का ओपनिंग कलेक्शन शानदार रहा, तो वहीं किसी ने ओवरऑल कमाई से नया रिकॉर्ड बना दिया। पहले इस साल सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म रजनीकांत की कूली (Coolie) थी, लेकिन अब इस फिल्म से ये ताज छिन गया है।

इस रिकॉर्ड को किसी और ने नहीं बल्कि साउथ के सुपरस्टार पवन कल्याण (Pawan Kalyan)की ओजी ने तोड़ा है। उनकी लेटेस्ट रिलीज फिल्म दे कॉल हिम ओजी (They Call Him OG) 25 सितंबर को रिलीज हुई थी। इस फिल्म का लंबे समय से लोग इंतजार कर रहे थे। अब आप इस फिल्म की पहले दिन की कमाई जानकर दंग रह जाएंगे।

पवन कल्याण की फिल्म दे कॉल हिम ओजी साल 2025 की सबसे बड़ी ओपनर हो गई है। जी हां, इस फिल्म ने रजनीकांत की फिल्म कूली का बनाया रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जो अब तक हाइएस्ट ग्रॉसर ओपनर बनी हुई थी। ओजी ने पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर करोड़ो रुपए का कलेक्शन कर लिया है।

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, पवन कल्याण और इमरान हाशमी की एक्शन थ्रिलर मूवी ओजी ने पहले ही दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 90.25 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। यह कलेक्शन प्रीमियर रिलीज तो जोड़कर बताया गया है। सिर्फ गुरुवार को मूवी ने बॉक्स पर 70 करोड़ कमाए हैं, जबकि प्रीमियर में इसने 20 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। 90 करोड़ के साथ ओजी इस साल सबसे ज्यादा शानदार ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें