Get App

Gold-Silver at New Peak: सोना 115939/10 gm के नए ऑल टाइम हाई पर, सिल्वर ने भी छुई नई ऊंचाई; आगे कैसी रहेगी चाल

Gold-Silver at New Peak:: वैश्विक स्तर पर सोने का वायदा भाव करीब 1 प्रतिशत की बढ़त के साथ 3,837.72 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड पर रहा। बाजार का रुख थोड़ा पॉजिटिव बना हुआ है। दिवाली से पहले त्योहारी मांग बढ़ रही है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Sep 29, 2025 पर 1:13 PM
Gold-Silver at New Peak: सोना 115939/10 gm के नए ऑल टाइम हाई पर, सिल्वर ने भी छुई नई ऊंचाई; आगे कैसी रहेगी चाल
इस सप्ताह सोने और चांदी की कीमतों में तेजी का रुख बरकरार रहने की उम्मीद है।

29 सितंबर को देश में सोने और चांदी ने वायदा कारोबार में नए पीक को छुआ। फेस्टिव डिमांड, ग्लोबल मार्केट से मजबूत संकेत, घरेलू शेयर बाजारों की निराशा, अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में और कटौती और कमजोर डॉलर ने सोने और चांदी में खरीद बढ़ाई। सबसे पहले बात करें सोने की तो मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर दिसंबर में डिलीवरी वाले गोल्ड कॉन्ट्रैक्ट का भाव चढ़कर 1,15,939 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड हाई पर जा पहुंचा। अक्टूबर में डिलीवरी वाले कॉन्ट्रैक्ट का भाव 1,14,992 रुपये प्रति 10 ग्राम के पीक पर पहुंच गया।

वहीं चांदी के मामले में दिसंबर में डिलीवरी वाले कॉन्ट्रैक्ट्स की कीमत उछलकर 1,44,179 रुपये प्रति किलोग्राम के नए उच्च स्तर पर पहुंच गई। इसी तरह, अगले साल मार्च में डिलीवरी वाले कॉन्ट्रैक्ट्स की कीमत बढ़कर 1,45,817 रुपये प्रति किलोग्राम के ऑल टाइम हाई को छू गई।

वैश्विक स्तर पर सोने का वायदा भाव करीब 1 प्रतिशत की बढ़त के साथ 3,837.72 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड पर रहा। चांदी की वायदा कीमत 1 प्रतिशत से अधिक तेजी के साथ 47.39 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर को छू गई।

न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, एंजेल वन के प्रथमेश माल्या का कहना है कि सोने की कीमतों में पिछले कुछ समय से तेजी है। इस तेजी में कोई कमी नहीं दिख रही है और निवेशक इस बात को लेकर सोच में हैं कि इन ऊंचे स्तरों पर निवेश करें या अब मुनाफा बटोरें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें