Get App

अदाणी ग्रुप के साथ समझौता, शेयर ने भरी 14% की उड़ान, नए 52-वीक हाई पर पहुंचा भाव

Vascon Engineers Shares: वास्कॉन इंजीनियर्स लिमिटेड के शेयरों में आज 29 सितंबर को तूफानी तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयर शुरुआती कारोबार में 14% तक उछलकर अपने 52-सप्ताह के नए उच्चतम स्तर 65.95 रुपये पर पहुंच गया। कंपनी के शेयरों में यह तेजी अदाणी ग्रुप की एक कंपनी के साथ समझौता होने की खबर के बाद आई है

Vikrant singhअपडेटेड Sep 29, 2025 पर 12:31 PM
अदाणी ग्रुप के साथ समझौता, शेयर ने भरी 14% की उड़ान, नए 52-वीक हाई पर पहुंचा भाव
Vascon Engineers Shares: कंपनी के शेयरों का भाव 13.9% तक उछलकर 65.95 रुपये के स्तर तक पहुंच गया

Vascon Engineers Shares: वास्कॉन इंजीनियर्स लिमिटेड के शेयरों में आज 29 सितंबर को तूफानी तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयर शुरुआती कारोबार में 14% तक उछलकर अपने 52-सप्ताह के नए उच्चतम स्तर 65.95 रुपये पर पहुंच गया। कंपनी के शेयरों में यह तेजी अदाणी ग्रुप की एक कंपनी के साथ समझौता होने की खबर के बाद आई है। वास्कॉन इंजीनियर्स ने शुक्रवार को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि उसने अदाणी इंफ्रा (इंडिया) लिमिटेड के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं।

इस समझौते के तहत वास्कॉन इंजीनियर्स आने वाले 5 सालों तक "अर्ली एंगेजमेंट मॉडल" पर अदाणी ग्रुप की चुनिंदा परियोजनाओं में एक्जीक्यूटिव पार्टनर के तौर पर सहयोग करेगी।

कंपनी ने बताया कि इस पार्टनरशिप के तहत वह प्रोजेक्ट्स के डिजाइन स्टेज से ही जुड़ी रहेगी। इससे डिजाइन और एग्जिक्यूशन के बीच बेहतर तालमेल सुनिश्चित होगा। वास्कॉन इंजीनियर्स का अनुमान है कि इस सहयोग से उसकी सालाना टर्नओवर का 30% से अधिक हिस्सा आएगा। यह साझेदारी लॉन्ग-टर्म रणनीतिक सहयोग के रूप में देखी जा रही है, जिसकी समीक्षा हर साल की जाएगी।

CNBC-TV18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वास्कॉन इंजीनियर्स के शेयरों ने कोविड-19 के दौरान भारी गिरावट के बाद अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। कंपनी ने फरवरी 2010 में 165 रुपये के आईपीओ प्राइस पर शेयर मार्केट में एंट्री की थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें