Vascon Engineers Shares: वास्कॉन इंजीनियर्स लिमिटेड के शेयरों में आज 29 सितंबर को तूफानी तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयर शुरुआती कारोबार में 14% तक उछलकर अपने 52-सप्ताह के नए उच्चतम स्तर 65.95 रुपये पर पहुंच गया। कंपनी के शेयरों में यह तेजी अदाणी ग्रुप की एक कंपनी के साथ समझौता होने की खबर के बाद आई है। वास्कॉन इंजीनियर्स ने शुक्रवार को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि उसने अदाणी इंफ्रा (इंडिया) लिमिटेड के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं।