Azad Engineering shares: आजाद इंजीनियरिंग लिमिटेड के शेयरों में आज 29 सितंबर को शुरुआती कारोबार में करीब 4% तक की तेजी देखने को मिली। यह तेजी कंपनी को 651 करोड़ रुपये का एक नया ऑर्डर मिलने की खबर के बाद आई। कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि उसने जापान की दिग्गज कंपनी मित्सुबिशी हैवी इंडस्ट्रीज लिमिटेड (MHI) के साथ एक नया लॉन्ग-टर्म कॉन्ट्रैक्ट और प्राइस एग्रीमेंट करने की घोषणा की है। इस समझौते की कुल कीमत 73.47 मिलियन डॉलर (लगभग ₹651 करोड़) है।
कंपनी के मुताबिक उसे यह कॉन्ट्रैक्ट, एडवांस गैस और थर्मल पावर टर्बाइन इंजनों के लिए हाईली इंजीनियर्ड कॉम्प्लेक्स रोटेटिंग और स्टेशनेरी एयरफॉइल्स की सप्लाई के लिए मिला है। यह सप्लाई MHI की पावर जनरेशन सेक्टर में ग्लोबस मांग को पूरा करने में मदद करेगी।
यह सौदा 3 नवंबर 2024 को हुए पहले कॉन्ट्रैक्ट के अतिरिक्त है। दोनों कंपनियों के बीच अब तक हुए कॉन्ट्रैक्ट्स की कुल वैल्यू 15.63 करोड़ डॉलर (करीब ₹1,387 करोड़) हो गया है। कंपनी ने बताया कि यह इंटरनेशनल कॉन्ट्रैक्स 5 साल की अवधि के लिए होगा। साथ ही, इसमें किसी तरह की शेयरहोल्डिंग या रिलेटेड पार्टी ट्रांजैक्शन शामिल नहीं है।
तिमाही नतीजे भी रहे मजबूत
आजाद इंजीनियरिंग के हालिया जून तिमाही के नतीजे भी मजबूत रहे थे। कंपनी का शुद्ध मुनाफा जून तिमाही में 73.7% बढ़कर ₹29.7 करोड़ हो गया। वहीं इसका रेवेन्यू इस दौरान 39.2% बढ़कर ₹137 करोड़ पर पहुंच गया। कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) भी जून तिमाही के दौरान 50% की बढ़त के साथ ₹49.2 करोड़ रहा। जून तिमाही में कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन 33.2% से बढ़कर 35.9% हो गया।
शुरुआती कारोबार में कंपनी के शेयर 3.7 फीसदी की उछाल के साथ 1,615 रुपये के भाव पर कारोबार करते हुए दिखाई है। हालांकि, साल 2025 की शुरुआत से अब तक इसमें करीब 11.9% की गिरावट देखी गई है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।